बुरहानपुर समाज

भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंचे 7 साल की मासूम के घर… मदद करने

भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंचे 7 साल की मासूम के घर…   मदद करने

बुरहानपुर। गरीब निर्धन पीड़ित परिवार को राशन से लेकर शिक्षा तक हम सब ने मदद करना चाहिए, भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी का कहना है कि बुरहानपुर जिला एकता और अखंडता केलिए जाना जाता है यहां हर नागरिक एक दूसरे से लगाव रखता है। यहां हर समुदाय के लोग निवास करते हैं,

एक दूसरे के सुख दुख में जल्दी शामिल हो जाते हैं, क्योंकि जिले मे निवास करने वालों का हमारा एक पूरा परिवार है,औऱ गरीब परिवार के साथ इस प्रकार की घटना होना अति निंदनीय है, हमें इस परिवार की राशन से लेकर शिक्षा तक की मदद करना चाहिए. क्योंकि जब उस परिवार में जाकर समय व्यक्तित किया तब जाकर मुझे लगा कि मदद के लिए हम सब ने हाथ बढ़ाना चाहिए किराना,राशन व गुप्त दान किया गया।

शासकीय लाभो को मिलते-मिलते कई समय गुजर जाता है, स्थानीय नेताओं से भी निवेदन है कि मदद के लिए हाथ बढ़ाएं. इसके चलते उपस्थित विजय मेढ़े, गिरधर कोसे, कैलाश लोंढ़े, मुहासे आदि उपस्थित थे,

About The Author

Related posts