श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी भाण्डेर मोनिका मिश्रा के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 22/06/24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोहे का धारदार बड़ा कुरा लेकर कोई बारदात करने की नीयत से पटैल चौराहा भाण्डेर के पास में खड़ा है दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु प्रआर. 47 मंशाराम कुशवाह, आर.645 मनोज तोमर, सै. 86 आनंद यादव को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पटैल चौराहा भाण्डेर के पास पहुंचे तो पुलिस को देख कर एक व्यक्ति आगने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र उर्फ पिन्टू शर्मा पुत्र रघुवीर शर्मा उम्र 35 साल निवासी हनुमंतपुरा मोहल्ला भाण्डेर का होना बताया धर्मेन्द्र शर्मा की तलाशी ली तो शर्ट के नीचे बायी तरफ कमर में लोहे का बड़ा कुरा खुर्शे हुये मिला जिसे थाने पर लाकर गिरफ्तार कर जप्त सुदा एक लोहे का बड़ा कुरा एचसीएम को सुपुर्द किया गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रआर 47 मंशाराम कुशवाह, आर. 645 मनोज तोमर, सै. 86 आनंद यादव की अहम भूमिका रही।
समाचार -2 ll
पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी भाण्डेर मोनिका मिश्रा के मार्गदर्शन में मुस्कान ऑपरेशन के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत गुमशुदा लङकी के परिजन की सूचना पर से सउनि मलखान सिह मय मआर 978 ज्योति द्वारा गुमइंसान क्र. 15/24 की गुमसुदा नि. पिपरौआ कला हाल छिपेठी मोहल्ला भाण्डेर की सूचना पर से थाना सिविल लाइन दतिया पहुचा जो उपस्थित मिली गुमसुदा लङकी को जिसकी उम्र 27 साल नि. पिपरौआ कला हाल छिपेठी मोहल्ला व मआर 978 ज्योति थाना भाण्डेर के समक्ष दस्तयाब कर दस्तयाबी पंचनामा तैयार किया बाद लाली बानो का कथन लेख किया जिसने अपने कथन में बताया कि दिनांक 07/06/24 को घर से बिना बताये दिल्ली चली गई थी दिनांक 11/06/24 को दतिया का रहने वाले लङके विकास के साथ दिल्ली में आर्य समाज से शादी कर ली लडका पक्ष व लडकी पक्ष में विवाद होने की स्थिति में लड़की द्वारा कहा गया कि मैं अपने माता- पिता व लड़के के साथ नहीं जाना चाहती मुझे कही और छोड दो तो दस्तयाबसुदा लङकी को वन स्टाप सेन्टर दतिया छोड़ा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी डॉ मोनिका मिश्रा सउनि मलखान सिह मय मआर 978 ज्योति व सायबर सैल टीम दतिया की अहम भूमिका रही।