दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया मध्य प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के वर्चुअल शुभारंभ का सीधा प्रसारण शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में किया जाएगा| इसके साथ ही शासकीय पीजी कॉलेज दतिया का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में शुभारंभ का उद्घाटन सांसद संध्या राय द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम पीजी कॉलेज दतिया में दोपहर 1:00 से आरंभ होगा।
इस कार्यक्रम में दतिया जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया पर्सन एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे| संस्था के प्राचार्य डॉ. डी.आर. राहुल ने बताया कि यह कार्यक्रम सांसद महोदय के मुख्य आतिथ्य एवं जन भागीदारी अध्यक्ष पंकज सुधाकर शुक्ला जी की अध्यक्षता में किया जाएगा। दतिया के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि शासकीय पीजी कॉलेज दतिया को मध्य प्रदेश के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त हुआ है।
यहां पर कई नवीन पाठ्यक्रम आरंभ हुए है। इसलिए अब दतिया के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए दूसरे जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.वासुदेव सिंह जादौन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पधारे हुए अतिथि गणों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में एक पौधा मां के नाम से लगाया जाएगा। महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं भी विद्या वन में एक पौधा मां के नाम लगाएंगे और अध्ययन के दौरान उसकी देखभाल करेंगे। हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम पौधारोपण के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करें तभी हमारा पर्यावरण समृद्ध होगा।