दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। इस आशय के साथ ज्ञापन दिया की दतिया जिले में 29 ऐसे निजी विद्यालय हैl जिन्होंने फीस अधिनियम एक्ट के तहत वर्ष 23-24 तक की संपूर्ण जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी थी, किंतु जानकारी के अभाव में अनुमानित संख्या के तौर पर वर्ष 24-25 जो कि सत्र अभी प्रारंभ ही नहीं हुआ है। उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की है। लेकिन विभाग की हद्धार्मिता है।
की विभाग ने जो सत्र प्रारंभ ही नहीं हुआ उसकी जानकारी भी एडवांस के तौर पर पोर्टल पर ली जा रही है। 24 जून तक जिन्होंने यह जानकारी अपडेट नहीं की 5 गुना अर्थ दंड लगाया जा रहा है। ज्ञापन में यही बात प्रमुखता के साथ कहीं गई। कि जब सत्र प्रारंभ ही नहीं हुआ। तो जानकारी कैसे अपलोड करें और जिस पर लगाया गया 5 गुना अर्थ दंड से राहत देने की बात कहीं गई। जिला शिक्षा अधिकारी दतिया ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग जायज है। आयुक्त को ईमेल के माध्यम से अवगत करा दिया जाएगा मोबाइल पर भी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी, जो भी समाधान होगा हर संभव किया जाएगा। आज ज्ञापन देते समय लगभग दतिया जिले से 50 संचालक उपस्थित रहें।