एसडीएम से मिलकर मांगी एथन क्रैकर प्लांट के सीमांकन की जानकारी।
आष्टा से अनिल परमाल की रिपोर्ट।
सीहोर जिले की तहसील आष्टा के ग्राम बागैर, भंवरी, बापचा ,अरनिया दाऊद सहित आसपास के गांव के किसान मंगलवार को आष्टा पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में लगने वाले एथन क्रैकर प्लांट के सीमांकन से संबंधित जानकारी मांगी। 10 गावों के किसानों ने जानकारी के लिए तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को आवेदन दिया।
किसानों ने बताया कि 10 और 11 जून 2024 को सीमांकन किया गया। यह सीमांकन किस लिए किया गया था। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार क्षेत्र में गेल इंडिया का प्लांट लगने की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में किसानों पर दबाव क्यों बना रहे हैं। अधिग्रहण से संबंधित कोई भी कार्यवाही की जाती है तो किसान की सहमति के बिना कोई कार्यवाही नहीं करें।