जमीनी रास्ता विवाद में दीपक पिता मांगीलाल वाल्मीकि को जाती सूचक गालियां देते हुए अपशब्दो का किया प्रयोग सारंगपुर पुलिस थाना क्षेत्र पाबलडी गांव की घटना
पिडित पंहुचा थाने एफआईआर दर्ज नहीं करने पर भीम आर्मी के सदस्यों ने घेरा थाना जिसके बाद की एफआईआर
राजगढ़। जिले में आए दिन घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, जिले के सारंगपुर थाने का है पूरा मामला जहां भीम आर्मी के सदस्यों ने का घेराव कर दिया, आपको बता दें कि बीते दिन ग्राम पाबलडी में जमीनी रास्ते को लेकर विवाद हो गया था,जिसमें पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी, बता दें कि भीम आर्मी के दीपक वाल्मीकि पिता मांगीलाल वाल्मीकि द्वारा बताया गया है कि 22 जुलाई 2024 को सुबह 8 बजे मेरी जमीन को लेकर विवाद हुआ था विवाद लगभग 3 से 4 घण्टे तक चला।
जिसमे कुछ दबंगों ने मेरे पूरे परिवार के साथ जाति सुचक गालीयां देते हुए अपशब्दो का प्रयोग किया है साथ ही जो सामान रखा था उसको भी बीच सड़क पर फेंक दिया, जिससे मेरी समाज का अपमान हुआ और मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंची, इस मामले में जब में एफआईआर दर्ज कराने सारंगपुर थाने पर गए लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, जिसके बाद 22 जुलाई की शाम को भीम आर्मी संगठन के साथियों की मदद से शाम को एफआईआर दर्ज कराने बात कही जिसके बाद आवेदन लिया गया है।
और कार्रवाई करने का हवाला दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके कारण आज 24 जुलाई को सुबह जब मैं थाने पर आया मेने कहा एफआईआर दर्ज कराने को लेकिन पुलिस ने पहले तो मना कर दिया जिसके बाद भीम आर्मी के कुछ सदस्यों थाने का घेराव कर दिया, घंटों तक चलती रही चर्चा तब जाकर शाम करीब साढ़े छः बजे एफआईआर दर्ज की गई है, इस मामले में जब सारंगपुर टीआई को फोन किया लेकिन टीआई ने दो बार फोन नहीं उठाया कुछ समय बाद टीआई का फोन आया और कहा एफआईआर दर्ज कर ली गई है जो भी कारवाई बनती वह पुलिस करेगी