भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ आगर मालवा के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर आर जी शर्मा के आदेश अनुसार जिले के स्काउटर गाइड की बैठक आयोजित की गई शुरूवात ईश प्रार्थना से किया गया तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी आर जी शर्मा, दिनेश कुम्भकार, जिला मुख्य आयुक्त सत्यनारायण शर्मा,सहायक जिला कमिश्नर शिवनारायण भिलाला, उपाध्यक्ष बलवंत बोडाना, द्वारा मां सरस्वती एवं स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडन पावेल एवं आलेव बेडन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सभी अतिथियों का स्कार्फ से स्वागत किया गया
एवं व्यक्ति गत परिचय दिया गया तत्पश्चात बैठक के बिन्दु पर चर्चा हुई जिसमें युवा एवं वयस्क कार्यक्रम पर चर्चा की गई,दल पंजीयन, चार्टर, वारंट जारी होने पर चर्चा, विद्यालय में गणवेश की स्थिति पर चर्चा साथ ही मांग पत्र लिया गया , पौधारोपण कार्यक्रम पर चर्चा,दल गठित करने बावत निर्देश दिए गए, कार्यक्रम संचालित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया,विगत वर्ष आयोजित बेसिक शिविर के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बैठक में आभार जिला सचिव मनोज शर्मा ने किया का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। बैठक में कालू सिंह वर्मा,मुकेश शर्मा, मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,रामलाल मालवीय, श्रीमती अगुरबाला खमौरा, शुशीला शर्मा, सीमा शर्मा, रचना नंदनी सक्सेना,आदि स्काउटर गाइडर बैठक में उपस्थित थे।
विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ आगर मालवा द्वारा विश्व स्कार्फ दिवस पर जिला संघ के पदाधिकारियों ने एडीएम आर. पी. वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश कुमार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्रीमती शक्ति रावत , ज़िला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर आर जी शर्मा,दिनेश कुम्भकार, जिला मुख्य आयुक्त सत्यनारायण शर्मा,जिला खेल प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार महापात्रे , एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को स्कार्फ लगा कर प्रचार प्रसार किया गया इस अवसर पर मनोज शर्मा, कालू सिंह वर्मा, मुकेश शर्मा, मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,रामलाल मालवीय, श्रीमती अनुभूति सिंह जिला संगठन आयुक्त गाइड उपस्थित थे,
इस अवसर पर एडवांस स्काउट मास्टर नवाचारी शिक्षक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन राष्ट्रीय लोकगायक गायक कलाकार, अध्यक्ष संगीत जन कल्याण एवं शोध संस्थान समिति कबीर कुटी नलखेड़ा (धनोरा) ,अध्यक्ष मध्यप्रदेश लेखक संघ इकाई नलखेड़ा, आनंदम मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग ने अपनी स्व रचित देश भक्ति गीत “म्हारो यो तिरंगों है सुहावनों हों जी, सगला जग में होवे एरो मान म्हारी मैया हो, भारत माता हो, प्यारो यो तिरंगों है सुहावनो हो जी” से सभागार में विराजित सुधि श्रोता वक्ता विद्वान गणों को मंत्र मुग्ध कर दियाविकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी प्रेरणा गीत गाया, रिटायर पूर्व स्काउटमास्टर तोमरजी ने भी आगर की महिमा सुनाई। आभार श्री मति अनुभूति सिंग ने माना ।