दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा संचालित शिवपुरी विभाग के 37 सरस्वती शिशु मंदिरों के प्राचार्य/ प्रधानाचार्यो की बैठक आज सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ दतिया में आयोजित की गई। यह बैठक 9 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी बैठक के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां वीणा वादिनी की सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरुचरण जी गोंड विभाग समन्वयक शिवपुरी विभाग, विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र सिंह सेंगर जिला प्रतिनिधि दतिया अध्यक्ष, श्री पंचम सिंह जी कौरव केशव बाल विकास समिति दतिया रहे,
अतिथियों का परिचय प्रबंधक केशव बाल विकास समिति दतिया श्री मनोज जी गुप्ता द्वारा कराया गया बैठक में विभाग समन्यवक श्री गुरुचरण गौड का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ विभाग समन्यवक जी द्वारा एक वर्ष की प्रधानाचार्य एवं विद्यालय की कार्य योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति परीक्षा संबंधी विषय खेलकूद प्रतियोगिता सामाजिक गतिविधि अन्य विषयों पर प्रकाश डाला एवं सभी प्रधानाचार्य/प्राचार्यों से सुझाव मांगे गए विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों द्वारा निकले हुए भैया बहिन आज समाज में अपनी छवि बनाए हुए हैं और विद्या भारती का नाम रोशन कर रहे है आगामी तीन दिनों तक अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी मां पीतांबरा की नगरी में आए हुए सभी शिवपुरी विभाग के प्राचार्य /प्रधानाचार्य बंधुओ का स्वागत एवं सम्मान किया गया।