दर्शन करने आई थी परिजनों से विवाद हुआ तो नदी में कूद गई मौत के मुंह में से निकाल लाया आरक्षक
ग्वालियर। सावन के आखिरी सोमवार को एक प्राचीन महादेव मंदिर में पहुंचे परिजनों और उनके साथ आई एक महिला के बीच जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपना आपा खो दिया और नदी में छलांग लगा दी महिला को डूबता देख एक आरक्षक देवदूत बनकर आया
और उसने भी तुरंत छलांग लगा दी और महिला को मौत के मुंह से निकाल लाया मामला ग्वालियर के भितरवार स्थित प्रसिद्ध व प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर से सामने आया है महिला को बचाने वाले आरक्षक का नाम रघुनंदन जाट है महिला सकुशल है और घटना के बाद परिजनों को समझाइश देकर घर भेज दिया गया उक्त जानकारी मीडिया को अंकित गुप्ता नामक व्यक्ति ने दी