कबीर मिशन समाचार जिला सिहोर
संजय सोलंकी सिहोर।राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार एवं 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय में एड्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को एचआईवी, एड्स के बारे में जानकारी देते हुए इसके कारणों और बचाव के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि एचआईवी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।