दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में आज न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिला टास्क फोर्स एवं ब्लाॅक टास्क फोर्स की बैठक का आयेाजन किया गया।बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन द्वारा विभागों के जिला अधिकारियों केा योजना के तहत सीएसआर में आने वाली गिरावट के मुख्य कारणों को बताया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा को बालिका शौचालय के सुचारू फंगशन को जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीसीपीएण्डडीटी एक्ट के तहत प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला अधिकारियों की टीम का गठन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में जो गैर सरकारी क्लीनिक संलिप्त पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी जिला टास्क फोर्स एवं ब्लाॅक टास्क फोर्स के अधिकारीगणों को उनके दायित्यों के बारे में बताया गया कि योजनांतर्गत समिति में किस अधिकारी के कौन से दायित्व है। उन्होंने वन वाय वन करके योजना के सीएसआर के बारे में चर्चा की और उसको जिला स्तर पर कौन सी गतिविधियों के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। उपाध्याय ने वन स्टाप सेंटर सखी कार्यालय में बाल विवाह/वन स्टाप सेंटर सखी दतिया के लगभग 1200 प्रकरणों केा सुलह करा दिया गया है। बैठक में यशदीप सिंह राजपूत, हेमंत नामदेव, रामजीशरण राय, गौरव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपिस्थत थे।