दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। मां पीतांबरा मंदिर पीठ से लगा हुआ प्राचीन तालाब सीतासागर ओवर फ्लो होने से उनाव रोड बेयर हाऊस की दीवार टूटने से वेयर हाउस के गोदामो के अन्दर भरा तीन, चार फुट पानी भरने से बेयर हाऊस में रखा खाद्यान्न पानी में गेहुं,चावल, शक्कर, नमक, पानी में डूबा शासन को लाखो का नुकसान।