संजय सोलंकी
आष्टा। बिजली विभाग में दिन प्रतिदिन दुर्घटना बढ़ती जा रही है ऐसा ही मामला एक सीहोर जिले का आष्टा तहसील के हकीमाबाद हकीमाबाद विद्युत वितरण केंद्र पर आउटसोर्स कर्मचारी ने अपने गांव ग्राम धनाना में अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक खंबे से फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला एसएमपीटी कर ली वही मृतक अंकित यादव ने सुसाइड नोट मे अपनी मौत का जिम्मेदार क्षेत्र के ही जूनियर इंजीनियर को बताया है। साथ ही उसने एक वीडियो भी बनाया जो इस समय सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कहा कि जेई अपशब्दों का प्रयोग कर जलील करता था, जिससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची।
आगे वीडियो में बताया की अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी मौत का जिम्मेदार जेई है, मेरे परिवार की जिम्मेदारी भी अब उसी की है।सुसाइड करने वाले बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी का नाम अंकित यादव है। मृतक हकीमाबाद विद्युत वितरण केंद्र संभाग आष्टा, सर्किल जिला सीहोर में कार्यरत था। सुबह जब खेत में लोगों ने खंभे पर रस्सी से लटकी अंकित यादव की लाश देखी दंग रह गए तब पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए आष्टा के सिविल अस्पताल भेजा हे। आष्टा पार्वती थाना पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।
अपने बनाए वीडियो में मृतक कर्मचारी ने जेई पर लगाए गंभीर आरोप।
आउटसोर्स कर्मचारी मृतक अंकित यादव ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने कहा कि मैं अंकित यादव फांसी पर लटककर मरने जा रहा हूं। मैं आरके मिश्रा सर (कनिष्ठ अभियंता) की वजह से मर रहा हूं। अगर, कानून सही है और न्याय दिलाता है, तो मेरे पूरे परिवार की जिम्मेदारी रामकृपाल मिश्रा सर उठाएंगे। मैं मरने जा रहा हूं उसके पूरे जिम्मेदार आरके मिश्रा सर हैं, जिन्होंने मुझे नहीं समझा। पुलिस को मृतक का हस्तलिखित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कनिष्ठ अभियंता आरके मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लगातार बड़ रही बिजली विभाग में ऐसी घटना आखिर इनका जिम्मेदार कोन।
क्या ज़िम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्रवाई
आपको बता दे की पिछले महीने 13 अगस्त को आष्टा के ही ग्राम अरनिया दाऊद में इछावर तहसील के रहने वाले एक बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी के ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान रिटर्न करंट आने की वजह से मौत हो गई थी मगर उस समय भी कोई भी अधिकारी अपनि जिम्मेदारी नहीं ले रहा था और ना ही कोई जिम्मेदारी ले रहा था अगर ऐसा ही चलता रहा और आउटसोर्स कर्मचारी की मौत होती रही तो इसका आखिर जिम्मेदार कौन है आखिर कब करवाई होगी इन जवाबदार अधिकारियो पर।
आउटसोर्स कर्मचारी संघ के सतीश साहू ने का कहना 6 महा में 6 कर्मचारी की मौत इसका जिम्मेदार कोन।
। इस मामले में आउटसोर्स कर्मचारी संघ के सतीश साहू का कहना है कि ऐसी घटना पूरे प्रदेशआपको बता दे की इस मामले में आउटसोर्स कर्मचारी संघ के सतीश साहू का कहना है कि ऐसी घटना पूरे प्रदेश में बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ हो रही है। अधिकारी दबाव बनाकर नियम विरुद्ध खंभे पर चढ़ाकर कार्य कराते हैं, जिससे अकेले सीहोर जिले में छह माह के अंदर छह बिजली कर्मचारियों की जान चली गई है इसका जिम्मेदार कोन है । में बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ हो रही है। अधिकारी दबाव बनाकर नियम विरुद्ध खंभे पर चढ़ाकर कार्य कराते हैं, जिससे अकेले सीहोर जिले में छह माह के अंदर छह बिजली कर्मचारियों की जान चली गई है इसका जिम्मेदार कोन है ।