जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के चतुर छपरा गांव में बीते आठ सितंबर को कामान्ध अधेड़ के बदनियती का शिकार होने से बच्ची मासूम के परिवार से मिलने पहुंचे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने मुलाकात कर हाल जाना और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आरोपी के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की बात कही। रविवार की शाम को पीड़िता परिवार के घर पहुंचे फुलबदन कुशवाहा ने घटना की जानकारी लिया।
वहीं मौके पर मौजूद खड्डा के नायब से अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने घटन पर आक्रोश जताते हुए कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसी भी समाज के बहन, बेटीयों के प्रति बदनियती रखनें वाले आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। सरकार ऐसे वहशी दरिंदों को मिट्टी में मिलाने का कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई पहले ही कर चुकी हैं। उसके खिलाफ अन्य कार्रवाई प्रक्रिया में है। दूरभाष के माध्यम से उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आरोपी के खिलाफ गांव के लोगों द्वारा लगाए गए आरोपी की भी जांच करा उस मामले में भी कार्रवाई करने को कहा।