अनिल परमार/आष्टा – पिछले चार-पांच माह से गेल इंडिया कंपनी द्वारा लगाया जा रहे प्लांट के विरोध में भंवरी,बागैर,बापचा,शोभखेड़ी,अरनिया दाऊद सहित कई गांव के किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं परंतु प्रशासन एवं सरकार के द्वारा अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं किए जाने के कारण किसानों के सब्र का बांध टूट रहा है और अपनी मांग को और अधिक मजबूती से उठाने के लिए गेल इंडिया वापस जाओ संघर्ष समिति द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर को स्थानिया बाईपास चौपाटी से दोपहर 12:00 बजे विशाल ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की जाएगी
रैली बाईपास चौपाटी से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड कन्नौद रोड होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचेगी जहां पर ट्रैक्टर रैली में शामिल किसान, जन प्रतिनिधि लोग तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए गेल इंडिया कंपनी द्वारा लगाया जा रहे प्लांट को यहां नहीं लगाने की अपनी मांग पुरजोर तरीके से शासन एवं प्रशासन के सम्मुख रखेंगे उक्त रैली के संबंध में बताते हुए हरपाल ठाकुर ने कहा कि यह रैली इस क्षेत्र के पर्यावरण प्रकृति एवं किसानों की जमीन बचाने के लिए निकाली जा रही है गेल इंडिया द्वारा लगाया जा रहा प्लांट सामान्यता मरुस्थल एरिया में लगाया जाता है जबकि हमारा एरिया पूरे देश में शरबती गेहूं पैदा करने के लिए जाना जाता है गेल इंडिया वापस जाओ संघर्ष समिति क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों एवं जागृत नागरिकों व्यापारी बंधुओ से अपील करती है कि आप सब लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र को बचाने के लिए शासन प्रशासन से मांग करने के लिए गेल इंडिया बचाओ समिति द्वारा निकाली जा रही
ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर हमारे क्षेत्र के पर्यावरण प्रकृति और किसानों की जमीन को बचाने के लिए पुर जोर तरीके से समर्थन देते हुए मजबूती से किसानों के साथ खड़े हो क्योंकि गेल इंडिया कंपनी द्वारा लगाए जा रहे प्लांट से सिर्फ आधा दर्जन गांवों को नुकसान नहीं होगा बल्कि लगभग पूरा आष्टा शहर और अधिकांश आष्टा विधानसभा क्षेत्र इससे होने वाले प्रदूषण की चपेट मैं आ जाएगा इसलिए हमारे क्षेत्र का पर्यावरण प्राकृतिक संसाधन एवं किसान की जमीन बचाने के साथ ही हमारी भावी पीढ़ी को मजबूत और सुनहरा भविष्य देने के लिए इस आंदोलन में सब लोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है हरपाल ठाकुर ने कहा कि गेल इंडिया वापस जाओ संघर्ष समिति आप सबसे अपील करती है कि आप रैली में शामिल होकर किसान एवं क्षेत्र की मांग का समर्थन करें।