दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी बङौनी विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसई एवं उनकी टीम के द्वारा अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत अवैध शराब को जप्त किया गया।घटना इस प्रकार है कि, दिनांक 19.09.24 को मुखबिर सूचना के आधार* पर बसई पिछोर रोड वैरियल पर पुराने थाने के सामने से एक नीले रंग के लोडिंग वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. UP93 DT 6497 चेसिस नं. MD2C17AX3RWL04457, इंजन नं. BBXWRL74019 का चालक दीपक पुत्र शिवदास अहिरवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम लखनपुर थाना बसई के लोडिंग वाहन को चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान युवक के वाहन से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे मिला संदेह होने से उक्त बोरी को खोलकर चैक किया गया तो उसमें रसभरी कंपनी की देशी शराब के कुल 51 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 200 एमएल शराब भरी हुई कुल कीमती 2550/–रूपये की अवैध रखी पाये जाने पर उक्त लोडिंग वाहन एवं रसभरी शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 224/24 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसई सच्चिदानंद शर्मा, प्र.आर 204 नीरज शर्मा, आर 45 गौरव ग्वाला, आर.461 हेमराज शिवहरे, आर.876 दीपांशू साहू, आर.805 विपिन शर्मा की अहम भूमिका रही।