जिलाधिकारी ने कहा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान रखें
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल पच्चास लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यदाई संस्थावार कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक दौरान सर्वप्रथम मेडिकल कालेज निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य पूर्ण हो जाने व शीघ्र हस्तानांतरण किए जाने की बात कही गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा क्वालिटी कंट्रोलर को कार्य की गुणवत्ता की जांच कर लिए जाने का निर्देश दिया गया। फाजिलनगर के सीएचसी में पच्चास शैय्या फिल्ड हॉस्पिटल के निर्माण कार्यों के संबंध में एनपीसीसी द्वारा कार्यों में विलम्ब होने पर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कृषि विश्व विद्यालय के निर्माण कार्यों के संबंध में कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य शुरू करा दिए जाने की जानकारी दी गई, तथा 20 अक्टुबर तक बिल्डिंग डिजाइनिंग का कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गई। जेल निर्माण कार्य के संबंध में संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा डिजाइनिंग का कार्य पूर्ण होने सहित कार्य शुरू होने की जानकारी दी गई।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फाजिलनगर, कप्तानगंज,कसया, सेवरही, हाटा सुकरौली, मोतीचक, दुदही, में छात्रावास के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। mसमीक्षा बैठक दौरान 132 के0वि0 उप केंद्र पडरौना का निर्माण कार्य, तरया सुजान, जटहां, थाना विशुनपुरा, हनुमानगंज, पटहेरवा, तुर्कपट्टी, नेबुआ नौरंगिया, कसया,में हॉस्टल बैरक निर्माण कार्यों सहित, पुलिस लाइन में हॉस्टल बैरक निर्माण, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष निर्माण, बुद्धा थीम पार्क परियोजना सहित लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य सरैया खुर्द बिहार बॉर्डर, पडरौना बाईपास, तुर्कपट्टी समऊर मार्ग, पडरौना बांसी घाट मार्ग, जंगल बेलवा से खिरकिया तक के निर्माण कार्य, सहित अन्य सभी मार्गों के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई, इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों के गुणवत्ता सहित निर्धारित अवधि के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण किए जाने का निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का फोटोग्राफ्स सहित अन्य विवरण समय समय पर उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा की विकास कार्यों में विगत माह में जनपद की रैंकिंग 20 वें स्थान पर थी जिसमे और अधिक मेहनत करने की जरूरत है उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों को लग कर सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अधि0 अभि0 पी डब्लू डी निर्माण खंड, प्रांतीय खण्ड, उ0 प्र0 निर्माण निगम, उ0प्र0 जल निगम, उ0 प्र0 राज्य सेतु निगम, उ0 प्र0 कार्पोरेशन लि0, उ0 प्र0 आवास विकास परिषद, सीएनडी एस, यूपी सिडको, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड,उ0 प्र0 पुलिस आवास निगम लिमिटेड, उ0 प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिकारी/प्रतिनिधि सहित सभी संबंधित अधिकारीगण लोग उपस्थित रहे।