1 नंबरी विधायक कहते रह गए नशा करना बुरी चीज।
मगर यह तो शराबी शहर में उत्पात मचाने में मस्त
इंदौर। दो शराबी पहले शराब दुकान में जाकर शराब पीते हैं… फिर नशा चढ़ जाता है तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है… विवाद इतना बढ़ जाता है कि दोनों युवक लड़ते-झगड़ते, एक-दूसरे को कूटते-पीटते सड़क प आ जाते हैं… विवाद यहीं नहीं थमता… दोनों सड़क पर लड़ते-लड़ते नाली में भी गिर जाते हैं… बावजूद इसके उनका आक्रोश नहीं थमता और नाली से निकलकर दोबारा एक दूसरे से गुत्थमगुत्था हो जाते हैं… दोनों एक-दूसरे पर हाथापाई करते हुए गाली-गलौज भी करते रहे… विवाद किस बात को लेकर हुआ, यह खुलासा भी नहीं हो सका… उक्त ड्रामा उज्जैन स्थित इंदौर गेट क्षेत्र में काफी देर तक होता रहा… लोग इस तमाशे का वीडियो बनाते रहे, जो कि वायरल भी हो रहा है… यह मामला देवासगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन दोनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई, जिसके चलते अब तक कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं की गई..!
नशा तो है नशा !
अब हमारे भाई साहब पुलिस को डपट रहे हैं बंद करो नशा, पकड़ो बेचने वाले को नशा, नशे की कर रहे सख्त खिलाफत मगर नशा है कि कम होता ही नहीं । हर तरफ है नशा हर किसी को है नशा “”अमिताभ”” ने भी बताया किसी को हुस्न का गुरुर जवानी का नशा किसी के दिल पे मोहब्बत की रवानी का नशा किसी को देख के सांसों में उभरता है नशा बिना पिये भी कहीं हद से गुजरता है नशा । अब बात नशे की है तो गाँजा भांग अफीम चरस हशीश स्मैक ब्राऊन शुगर पावडर से बड़कर भी है नशा “”अंगूरी” का यह अलग बात है कि, जाने कौन कौन से रसायन से बन रही बिक रही “”शराब”” साध्वी उमा जी ने कहा बंद करेंगे, साध्वी जी गयी जिन्हे मिली कुर्सी तो चड़ा “”सत्ता का नशा”” इस कदर हावी हुआ कि, पहले दो चार किलोमीटर की दूरी पर कलाली ( शराब दुकान ) होती थी और अलग अंग्रेजी की दुकान मगर भाई लोगों पर चड़ा ऐसा नशा कि खुलवा दी आधा आधा किलोमीटर पर एक साथ देशी – अंग्रेजी कम्पोजिट आओ पीओ पिलाओ मस्त हो जाओ सारे शहर में धूम मचाओ सज्जनों शरीफो का जीना दूभर बनाओ रास्ते चलतो के वाहन तोड़ो सर फोड़ो फिर “”वर्दी के नशे”” से उलझ जाओ । आहाता बंद हुए “”शिव-राज”” में तो क्या फर्क पड़ता है हरे हरे नोट चलाओ हरे हरे परदे लगाओ फिर वही राग -रंग पीने पिलाने की उमंग महफिल जमाओ चल रही दुनियाँ बस “”राजन”” चलते जाओ ।
किसी को मिले हैं छलकते प्यालेकिसी को नजर से पिलाई गयी है