जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 अमवा धाम नगर धनौजी के निवासी जितेंद्र गोंड पुत्र छट्ठू ने अपने घोठा पर अपनी भैंस बांधे थे उसी के पास आग का कौड़ा भैंस के मच्छर के लिए किये थे। तभी अचानक कौड़े की आग से उनकी रिहायशी झोपड़ी जलने लगी। इस दौरान खाना बनाने वाले गैस सिलेंडर में भी आग पकड़ी और गैस विस्फोट के साथ आग विकराल रुप ले ली। देखते ही देखते विरेन्द्र व महेन्द्र पुत्रगण छट्ठू गोंड की रिहायशी झोपड़ी के साथ घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया। आग लगी में जितेंद्र की 3 वर्ष की गाभिन एक भैंस भी जलकर मर गयी।
सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुँची थी। सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी और सभासद प्रतिनिधि जनार्दन यादव और साथ में विशाल चंद मौके पर पहुंच गए। जानकारी होने पर रात में ही हल्का लेखपाल गौरव सिंह मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने हेतु आग लगी में हुये क्षति का जायजा लिये। गुरुवार को तहसीलदार कप्तानगंज दिनेश कुमार मौके पर पहुँच पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का कहा।