मालनपुर-मालनपुर क्षेत्र के समीप स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान से डॉक्टर चंद्रशेखर बरुआ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं होटल व्यवसाय राधाकृष्णन खेतान पधारे कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर ज्योति बहन ने कहा कि भारत में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं , पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्मा कुमारीज का पर्यटन प्रभाग भी कार्य कर रहा है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रशेखर बरुआ ने सभी को पर्यटन विश्व पर्यटन दिवस की बधाई दी एवं कहा कि भारत की विरासत इतनी विस्तृत है कि इसे एक जन्म में समझ पाना संभव नहीं है , अतः हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए | यदि हमारे जीवन में तनाव है तो हमें कुछ समय के लिए प्रकृति की गोद में जाना चाहिए, स्थान परिवर्तन करने से मानसिक स्थिति में भी परिवर्तन आता है और हम शांति का अनुभव करते हैं |आपने अपने जीवन के अनुभव सुनाते हुए सभी को पर्यटन का महत्व बताया |
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी एवं होटल व्यवसाईं श्री राधा कृष्ण खेतान ने बताया कि मैं पिछले 25 वर्षों से ब्रह्माकुमारी संस्थान से परिचित हू यह संस्थान समाज को मूल्यों को धारण करने के लिए प्रेरित करता है और सामाजिक एकता के लिए कार्य करता है | ग्वालियर में पर्यटन के विकास पर अपनी बात रखते हुए आपने कहा कि यहां रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पर्यटकों के लिए एक टूरिस्ट हेल्प डेस्क खोलना चाहिए जो बाहर से आने वाले पर्यटकों की सहायता करें | कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई| कार्यक्रम का संचालन आशीष भाई ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार महेश भाई ने व्यक्त किया