आगर मालवा – नलखेडा
नलखेड़ा। मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग, सहयोग जिला प्रशासन आगर मालवा द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां बगलामुखी माता मंदिर परिसर नलखेड़ा पर देवी आख्यान देवी गीत , नाट्य मंचन महादेव लीला और भक्ति गायन की अजब त्रिवेणी संगम आयोजन रखा गया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित पूजन अर्चन कर किया गया, मंदिर प्रशासक अधिकारी गण एवम् गणमान्य नागरिक गणों के कर कमलों से पूजन हुआ तथा मां के जय कारों से वातावरण गुंजीत हो गया।
तालियों कि गड़ गड़ाहट से प्रथम प्रस्तुति मालवी लोक शैली में देवी पारंपरिक गीत और गरबा आकाश वाणी एवम दूरदर्शन कलाकार महेश कुमार कुलश्रेष्ठ एवम् राष्ट्रीय गायक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,, अमन,, नवाचारी शिक्षक, कवि एवम् अध्यक्ष संगीत जन कल्याण एवं शोध संस्थान समिति कबीर कुटी नलखेड़ा धनोरा,, द्वारा सु मधुर स्वर लहरियों में प्रस्तुत किए गए साथी कलाकार सहगायिका श्रीमति शारदा देवी कुलश्रेष्ठ अनहद कुलश्रेष्ठ, गंगाराम भगत जी, रवी जी मौर्य, सोनू जी राव, मोहनसिंग देपालपुरिया, राधेश्यमजी चौहान अपने स्टूमेट में लीन थे खूब सूरत प्रस्तुति में शामिल हजारों कि तादाद मे विश्व स्तर के श्रद्धा लू हंस जन नृत्य कर रहे थे।
गणपति गरबे रामवा की बेला आवजो जी आज,, आई जा म्हारा कंठ में बैठी जा भवानी, झूमर झलके amba के गोरे गाल पे हो, राज, सागर में नूर दर्शायो, भवानी म्हारे दर्शन दिजो, आदि एक से बढ़कर एक देवी मां बुगला मुखी एवम् अष्ट भवानी, नव दुर्गा रानी, मां भारती और भक्ति भाव देश भक्ति, कर्तव्य परायणता, सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए तथा है।
मां लखुंदर के पावन तट, ओगड़नाथ, गुरुकुल, महादेव सिंह द्वार, दीप मॉल गर्भ गृह , लक्ष्मी सरस्वती शक्ति स्वरूपा भगवती बगला मुखी भवानी बिजासन, भैरव, हनुमंत, श्री कृष्ण पंच वृक्ष विशाल भंडारा, कन्याभोज हवन कुंड, यात्री सुविधा प्रबंधन आदि
तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डॉक्टर, दिनेश कुमार त्रिवेदी और उनके मंडल की पहल पर लगातार पिछले वर्षों से विशाल भंडारा एवम् कन्या भोज आदर और सम्मान से कराया जा रहा इन समस्त राष्ट्र भक्ति ओर विश्व कल्याण के बिंदुओं पर संगीत मय रचना से कवि एवम् गायक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,, अमन,, ने प्रेरक बात रखी, दूसरी प्रस्तुति महादेव लीला नाट्य निर्देशक शिरीष राज पुरोहित उज्जैन के मार्गदर्शन में भव्य रुप में संपन्न हुई, तीसरी प्रस्तुति भक्ति गायन आशा वैष्णव एवम् साथी गांधीनगर द्वारा दी गई जिसमे लोग झूम उठे, अंत में सभी कलाकारों का सम्मान पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया, आभार मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के प्रतिनिधि ,जो उज्जैन से पधारे थे आपने माना सहयोग के लिए सम्पूर्ण विश्व में अमन चैन और शान्ति की कामना की गई।