कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में रविवार दोपहर करीब 12 बजे दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों के बीच लाठी डंडे चले। फायरिंग भी की गई। हादसे में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस बल तैनात है।
।तीन दिन पहले एक युवक के साथ हुई मारपीटइस विवाद की शुरुआत तीन दिन पहले हुई। जिसमें एक गुट के एक युवक के साथ मारपीट हुई थी। पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था। दूसरे गुट ने रविवार को फिर एकजुट होकर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों गुट आमने-सामने हो गए। हमलावरों ने तीन मोटरसाइकिल को आग लगा दी।घायल बोला-
20 से 25 लोगों ने किया हमलाघटना में घायल संतोष ने बताया कि बंजारा समाज के 20 से 25 लोग लट्ठ और बंदूक लेकर आए थे।
आते ही मारपीट शुरू कर दी। फायरिंग भी की। मुझे छर्रे लगे हैं।एडिशनल एसपी टी एस बघेल ने बताया कि सुनेरा थाने के ग्राम पनवाड़ी में पुराने विवाद के चलते बंजारा और पाटीदार समाज के लोगों में मारपीट हुई है। तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। अभी शांतिपूर्ण स्थिति है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है।