कुशल जैन तहसील पत्रकार कबीर मिशन जिला भिंड।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर आज दिनांक 15/10/2024 को नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल मालनपुर द्वारा स्वच्छता रैली का किया गया आयोजन। यह आयोजन गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीएसआर से कार्य कर रही नगर परिषद की सहयोगी संस्था फीडबैक फाउंडेशन के नेतृत्व में शहर की गलियों में स्वच्छता का संदेश देने एवं शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु किया गया था।
जिसमें बच्चों द्वारा स्वच्छता के नारे लगाते हुए शहर के वार्ड क्रमांक 10,11,12,13 एवं 14 की गलियों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए हाथ में लिए फ्लैकार्ड बच्चों ने जन-जन तक स्वच्छ रहने का, शहर को सुंदर बनाने का संदेश घर घर पहुंचाया। इस रैली में शहरी स्वच्छता, जल संचय एवं जल की शुद्धता के साथ-साथ खुले में शौच से मुक्त शहर बनाने के स्लोगन बोलते नैनिहालों ने शहर वासियों से बात भी किया साथ ही निवेदन पूर्वक शहर की स्वच्छता में सहयोग करने हेतु आग्रह करते हुए क्रमशः यह रैली आगे बढ़ती गई इस रैली में विद्यालय उपसंचालक श्री कुशल जी (राम सर) एवं उनकी टीम के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के विशेष सहयोग से यह रैली सफलता पूर्वक वापस बिद्यालय में पहुची।
विद्यालय द्वारा लगातार स्वच्छता के सभी कार्यक्रमों में चाहे वह स्वच्छता स्लोगन कम्पटीशन हो, निबंध प्रतियोगिता हो चाहे ड्राइंग कंपटीशन हो इन सब में विद्यालय छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने विद्यालय को भी जीरो वेस्ट स्कूल बनाने हेतु विद्यालय में स्वच्छता समिति का गठन कर सतत निगरानी करते हुए विद्यालय कैंपस को भी स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ प्रांगण एवं स्वच्छ प्रतिष्ठान बनाकर स्वच्छ सर्वेक्षण में सहभागी होने हेतु तैयार किया।
आज विद्यालय के बच्चे बच्चे की जुबान पर स्वच्छता के बारे में जानकारियां एवं उसमें सहयोगी समस्त गतिविधियों को करने की ललक दिखती है निश्चित रूप से मालनपुर ऐसे आयोजनों से स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर शहरों की कैटेगरी में आएगा, विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी से आग्रह किया गया है कि आप सब भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना पूरा योगदान दें ताकि इस स्वच्छ सर्वेक्षण में हमारा शहर स्वच्छ शहरों की कैटेगरी में गिना जाए तथा देश में नंवर वन आए। विद्यालय उपसंचालक श्री कुशल जैन (रामसर) ने सभी क्षेत्रवासियों के लिए नारा देते हुए कहा देश तभी साफ होगा! जब स्वच्छता में सभी का हाथ होगा!!