उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक तथा जनसुनवाई
हर एक बच्ची के पढ़ने से पूरी एक पीढी सुधर जाती है:- उपाध्यक्ष नारी शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, व स्वावलंबन पर है विशेष फोकस:- उपाध्यक्षबेटियां हैं घर की शान, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में आज कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीमती चारू चौधरी मा0 उपाध्यक्ष उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक/जनसुनवाई सम्पन्न हुआ। बैठक में जनपदस्तरीय अधिकारीगण तथा विभिन्न क्षेत्रों से महिलाए उपस्थित रही।
विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति पंचम चरण तथा महिलाओं के सुरक्षा एवं शिकायत दर्ज कराने हेतु जारी नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपात कालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 101 अग्निशमन सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन आदि के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतः कटिबद्व है, किसी भी प्रकार की महिला के ऊपर पारिवारिक प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, बाह्य हिंसा या अन्य प्रकार की शिकायत उक्त नम्बरों पर दर्ज करा सकती है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास से सम्बन्धित योजनाओं, वन स्टाप सेन्टर के अन्तर्गत सामाजिक आर्थिक न्याय दिलाने के दृष्टिगत 5 दिन की आवासीय सुविधओं, पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली लीगल एड विधिक सहायता, शिशु लिंगानुपात को बढ़ाने, भ्रुण हत्या को कम करने, बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा।
आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में सर्वागिंण विकास करने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।
उन्होने सभी योजनाओं के आवेदन के ऑनलाइन तरीको, पात्रता की शर्तों के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत संचालित जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, परमानेंट नसबंदी पर मिलने वाले लाभ, महिलाओं के चिकित्सीय सुविधाए प्रदान करने हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और लाभ से रूबरू कराया।
उन्होने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित रखने के उददेश्य से गर्भवती महिलाओं का सी0एच0सी0 पर 1,9,16,24 तारीख को प्रत्येक माह फ्री जॉच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। हाई रिस्क बिमारियों का इलाज के साथ अल्ट्रासाउंड भी किया जाता है। शिक्षा विभाग की तरफ से उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी /अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कोई भी लड़का-लडकी अशिक्षित न रहे इसके लिए 1-8 तक सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है।
मीड डे मील की सुविधा भी उपलब्ध हैं। रानी लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे है। ब्लाक स्तर पर कस्तुरबा आवासीय विद्यालय की सुविधा भी उपलब्ध हैं। मिशन शक्ति के तहत 1 दिन के प्रधानाचार्या ए0बी0एस0ए0/ खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाते हुए उन्हे प्रोत्साहित भी किया जाता है।
बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों, हॉट कुक्ड मिल की सुविधा, केंद्रों पर पुष्टाहार वितरण के बार में जानकारी दी गई। सभी विभागों की समीक्षा के उपरान्त मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी लड़का-लड़की शिक्षा से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखे। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो। शिक्षा प्रथम स्तम्भ हैं आगे बढ़ने के लिए शिक्षा समाज मे विकास करने में सहायक सिद्व होता है।
आप उपस्थित महिलाओं तथा प्रदेश के प्रत्येक नागरिक से अपील है कि हर बच्ची को स्कूल अवश्य भेजे। हर एक बच्ची के पढ़ने से पूरी एक पीढी सुधर जाती है। उन्हे आत्मरक्षा के गुण भी अवश्य सिखाए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हल्का एव बीट सिपाहियों के मदद से ग्रामीण महिलाओं को घरेलू हिंसा, पारिवारिक प्रताड़ना पर आवाज उठाने, शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रोत्साहित करे, उन्हे सुरक्षा का एहसास कराए ताकि समाज में वह निडर होकर पढ सके, धूम सकें और अपनी आवाज को उठा सके।
उन्हे शिकायती नम्बरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देते हुए जागरूक करें। ए0एन0एम0, आशाओं के होम विजिट/भ्रमण की शिकायत मिलने पर उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया कि आाशाए, आगंनबाडी कार्यकत्री, ए0एन0एम0 सभी होम विजिट/भ्रमण कर ग्रामवासियों को जागरूक करे, सरकार की योजनाओ और लाभों के बारे में ग्रामवासियो को बताए। पुष्टाहार के वितरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।
जननी सुरक्षा योजना, परमानेंट नसबदी के बारे मे महिलाओं को बताए। गर्भवती महिलाओं की नियमित जॉच कराए। राशन और पेंशन की शिकायतें प्राप्त होने पर उन्होने निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों को कोटेदारो, सचिवों के साथ बैठक आयोजित करे, उन्हें नए राशन कार्ड तथा पेंशन के आवेदन में सहायता प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित करे। विभागाध्यक्ष सख्ती से अपने अधीनस्थों को बैठको में निर्देशित करें कि सरकार की योजनओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिलना चाहिए, पंचायत सहायकों के माध्यमों से ऑनलाइन आवेदन कराए। उन्होने समस्त महिलाओं से अपील भी की, कि सरकार महिलाओं के शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा, स्वावलम्बन पर विशेष फोकस कर रही हैं। आप सर्वप्रथम शिक्षा ग्रहण करें, घरेलू हिंसा, पारिवारिक प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठा से बिल्कुल भी न डरें। बच्चियों के जन्म होने पर तथा शिक्षा से लेकर विवाह तक हर स्तर पर अनेक सुविधाए दी जा रही है।
तत्पश्चात मा0 उपाध्यक्ष द्वारा जन सुनवाई प्रारंभ की गयी। जन सुनवाई के दौरान महिलाओं की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण किया तथा अवशेष प्रार्थना पत्रों को सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्व व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ प्रार्थना पत्रों को सुपुर्द कर दिया।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राशन कार्ड सम्बन्धी 10, कन्या सुमंगला योजना की 05, पुलिस विभाग सम्बन्धी 04 मामलों, राजस्व विभाग से 10 मामले, चिकित्सा विभाग से 01 मामला, श्रम विभाग संबंधी 01 मामला, खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर 06 मामले प्रस्तुत हुए जिसमें कुल 04 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया। मा० उपाध्यक्ष द्वारा महिलाओं हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए प्रचार-प्रसार करते हुए लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रेम कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, एसीएमओ, एबीएसए तथा अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों की महिलाए मौजूद थी।