कबीर मिशन समाचार जिला इंदौर।
जब से कांग्रेस का हाथ छोड़ अक्षय कांति ”बम” भाजपा में कूदे हैं, तब से अब तक इंदौर की राजनीति में कई ”धमाके” हो चुके हैं… कभी उनका नाम कॉलेज के मामले में उछलता है, तो कभी अन्य प्रकरणों में भी वे मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं… अब जो ताजा मामला ”भूतिया पार्टी” का गरमाया हुआ है उसमें भी ”बम” की एंट्री से ”नया राजनीतिक धमाका” हो गया।
अक्षय बम का फोटो भी अब जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे इस भूतिया पार्टी में शामिल होकर ”भूत-चुड़ैल-पिशाच” बने जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के लोगों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं… दरअसल, किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल की बिल्डिंग में हुई इस हैलोवीन पार्टी (भूतिया पार्टी) में भाजपा नेता अक्षय कांति बम और स्वप्निल कोठारी भी शामिल हुए… फोटो सामने आने पर वे मीडिया में सफाई देते हुए कहते हैं कि मैं ग्रुप का मेंबर हूं, निमंत्रण मिला था तो बिना गेटअप के पार्टी में पहुंचा था और स्वप्निल भाई भी मेरे साथ थे… पहली बार इस तरह की थीम रखी गई थी।
फोटो खींचवाकर मैं पार्टी से चला गया था… वहीं एक मीडिया समूह से बातचीत में स्वप्निल कोठारी भी कहते हैं कि मैं भी ग्रुप का सदस्य हूं… कार्यक्रम में पार्टी का हिस्सा नहीं था, बस गार्डन में आयोजित डिनर में ही शामिल हुआ था… यह दोनों आयोजन अलग-अलग थे… बता दें कि सादगी और सांस्कृतिक-सामाजिक सरोकार के लिए जाना जाने वाला जैन समाज इन दिनों इस भूतिया पार्टी के चलते चर्चा में है… मजे की बात यह है कि अंदरुनी रूप से खुद जैन समाज के लोगों ने ही इस भूतिया पार्टी का विरोध किया है।
समाज के सोशल मीडिया ग्रुप्स पर ही इस मामले पर तीखी प्रतिक्रियाएं वायरल हो रही हैं… सुझाव तो यहां तक दिए गए कि जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के आगे से ”जैन” शब्द को ही हटा दिया जाए… सूत्र मीडिया को यह भी बताते हैं कि उक्त ग्रुप से समाज के संभ्रांत लोग भी जुडे हैं और जिसने यह भूतिया पार्टी का आयोजन किया उसमें किसी अभिषेक नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है… अब भाजपा नेता अक्षय कांति बम और स्वप्निल कोठारी का नाम सामने आने के बाद राजनीति भी गरमा गई है और विपक्ष भी इसको लेकर हंगामा मचा सकता है… बता दें कि बम और कोठारी पहले कांग्रेस में ही थे, जिन्होंने बाद में ”हाथ में कमल” थाम लिया..!