कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन जिसे केएचफ संगठन नाम से जाना जाता है ग्राम सुनादर तहसील पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश में जरुरतमंद बच्चों को जूता चप्पल वितरण किए गए और उनके चेहरे में ढेर सारी मुस्कान लाने का प्रयास किया केएचफ संगठन का लक्ष्य है हर जरुरतमंद की हरसंभव जरुरतों को पुरा करना पन्ना जिला की पवई विधानसभा का जाना माना नाम प्रसिद्ध समाज सेविका एवं केएचफ संगठन सदस्य अंजू सिंगरौल द्वारा बच्चों को जूता चप्पल उपलब्ध कराई एवं उनके साथ हसीन पल गुजारे अंजू सिंगरौल पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, जो कि काफी सालों से लगातार जनसेवा में लगी हैं, उनकी छोटी बहन अर्चना सिंगरौल ने उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की स्थापना की और जन सेवा करने का निर्णय लिया अर्चना सिंगरौल का जीवन प्रेरणादायक है।
वे न केवल बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करती हैं, बल्कि उन परिवारों को भी मदद पहुंचाती हैं जो संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं। उनका हर कदम एक नए बदलाव की ओर होता है। उन्होंने यह सब समाज सेवा की प्रेरणा अपनी बड़ी बहन अंजू सिंगरौल से ली, और तब से वे निरंतर समाज के प्रति समर्पित हैं।