कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ-
शारदा कान्वेंट स्कूल गरोठ के पूर्व छात्र खिलाड़ी विशाल पाटीदार ,अनिल भट्ट का अग्निवीर योजना में सैनिक बनने पर विद्यालय परिवार द्वारा दोनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश सेठिया अध्यक्ष नगर परिषद गरोठ विशेष अतिथि मयूर सिंह राठौड़, ब्लॉक समन्वयक खेल एवं युवक कल्याण विभाग गरोठ संस्था के निर्देशक सुरेश श्रीवास्तव , प्राचार्या श्रीमति प्रवीणा श्रीवास्तव,अनिल नागर, अर्जुन सेतलिया उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर कर स्वागत किया गया। दिनेश मीणा ने बताया कि विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, की दोनों ही कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, और देश सेवा के लिए प्रस्थान करने वाले हैं, इसके लिए संस्था निर्देशक व अतिथियों द्वारा उनका तिलक, शाल ओढ़ाकर पुष्पमाला पहनाकर श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। खेल शिक्षक गोविंद मीणा, अध्यापक अशोक धाकड़, दीपक मालवीय, विजय पटेल,राज शर्मा सर, चेनराम सर, पीरूलाल सर व स्टॉफ द्वारा शुभकामनाएं दीं गई। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मीणा ने किया आभार अनिल नागर सर ने माना।