कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ— बहुचर्चित घासीराम मीणा हत्याकांड को लेकर लगातार नए पहलू सामने आ रहे हैं, घासीराम हत्याकांड में परिजनों और समाज द्वारा लगातार हत्याकांड के असली गुनहगारों पर कार्यवाही करने को लेकर संपूर्ण मीणा समाज और परिजनों द्वारा दशहरा मैदान पर बुधवार के दिन एकत्रित हुए,
दशहरा मैदान में मीणा समाज की सामूहिक बैठक के बाद विशाल रैली के रूप में समाजजन हाथों में तख्तियां लिए ” थाना प्रभारी को निलंबित करो”
घासीराम मीणा के परिजनों को न्याय दिलाओ,
घासीराम के हत्या में मास्टरमाइंड राकेश सिंह, और सुरेश बंगाली मुकदमा दायर करो,
नारे के साथ तहसील कार्यालय परिसर पहुंचे,
जहां पर गेट के बाहर तकरीबन 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया,
इसके पश्चात एडिशनल एसपी हेमलता कुरील एसडीएम चंद्रर सिंह सोलंकी, एसडीओपी राजाराम धाकड़ की मौजूदगी में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में तीन प्रमुख तीन मांगे रखी गई,
जिसमें एक प्रमुख मांग टी आई गरोठ धर्मेन्द्र शिवहरे को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मीणा समाज के जिलाअध्यक्ष निलेश मीणा समाज पदाधिकारी परिजनों के साथ 1 घंटे तक बातचीत कि है।
बाद मीणा समाज के समाजजन तहसील कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए ।
मीडिया से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष निलेश मीणा ने बताया, कि घासीराम हत्याकांड को लेकर तीन प्रमुख मांगे रखी गई थी, जिसमें टीआई धर्मेंद्र शिवहरे को हटाना, मछली कंपनी मेनेजर राकेश सिंह, सुरेश बंगाली के ऊपर हत्या का प्रकरण दर्ज करवाने और घासीराम मीणा के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग प्रमुख थी।
जिसमें से एक प्रमुख मांग टीआई को तत्काल प्रभाव से हटाने की थी, जिससे जांच प्रभावित न हो सके।
लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने एक भी मांग पर संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया।
टीआई को हटाने की बात प्रशासनिक अधिकारियों ने कहां की, हम जांच अधिकारी बदल सकते हैं, मगर टीआई को हटाना संभव नहीं है।
इसी बात को लेकर हम सभी समाजजन धरने पर बैठे हैं।
जब तक हमारी तीनों मांगे पूरी नहीं होती है, और टीआई को हटाया नहीं जाता है, तो तब तक हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।
खबर लिखे जाने तक धरना अनवरत जारी था।