दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी त्यौहारो को देखते हुए अवैध फटाखा निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ थाना पुलिस व्दारा आज दिनांक 24.10.24 को मुखविर व्दारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीले रंग की वोरी मे पटाखे लेकर वेचने के लिये जा रहा है।
मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु मय थाना बल के रवाना हुआ तो एसबीआई बैंक के सामने नगर पालिका कॉम्प्लेक्स तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखा जो हाथ में पीले रंग की वोरी लिये था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह आर.की मदद से घेरकर पकड़ा उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आशीष पुत्र राजेन्र्द सेन उम्र 27 साल निवासी अंदरवस्ती इन्दरगढ का होना बताया हाथ में लिये वोरी को खोलकर चैक किया तो उसमे ग्राउण्ड चक्कर (चकरी) के 5 पैकेट बडे एवं 10 पैकेट छोटे, 10 पैकेट बुलेट बम्ब तथा 10 पैकिट छोटे बम्ब, 10 पैकिट बीडी बम्ब विजली क्रेकर्स कम्पनी के व 10 पैकिट वुलर बम्ब वटर फ्लाई कम्पनी के एवं दो पैकिट रोशनी सोनी कम्पनी की कुल कीमत करीवन 9400/– रुपये के पटाखे रखे मिला।
उक्त व्यक्ति से पटाखे ले जाने व रखने के संबंध में वैध लायसेंस मांगा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 5/9ख विस्फोटक अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।उक्त कार्यवाही में – थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र दुवे, उ.नि.मुरारी शर्मा, प्र.आर. 261 सतीश शर्मा, प्रआर 187 रामनिवास गुर्जर, आर0 336 चन्द्रभान सिंह, आर.415 भानू कौरव की सराहनीय भूमिका रही।