कलेक्टर ने अनुसूचित जाति के किसानों को निःशुल्क बीज वितरण किया एवं सूर्या फाउंडेशन के बिभिन्न आयामों का अवलोकन किया
कुशल जैन तहसील पत्रकार कबीर मिशन समाचार जिला भिंड
मालनपुर-मालनपुर के पास सर्वा गाँव में सूर्या फाउंडेशन द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आयोजित गेहूं एवं सरसों के बीज वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र (IARI), नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें कुल 118 लोगों को निःशुल्क बीज (40 किलो गेहूं, एवं 1 किलो सरसों प्रत्येक किसान) को वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति के किसानों को उन्नत कृषि संसाधन उपलब्ध कराना और उनकी कृषि उपज को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर एवं जिला दन्डाधिकारी भिंड, मुकुल चतुर्वेदी (एच. आर. महाप्रबंधक सूर्या रोशनी लिमिटेड मालनपुर ,गौतम नायक (कृषि एवं पशुधन संवर्धन, व सफल प्रोजेक्ट प्रमुख सूर्या फाउंडेशन नई दिल्ली) संजय वशिष्ठ (कृषि सफल प्रोजेक्ट इंचार्ज सूर्या फाउंडेशन नई दिल्ली कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये गौतम नायक ने सूर्या फाउंडेशन के प्रकल्पों की जानकारी देते हुये बताया की सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है।
जो विभिन्न प्रकार के आयामों द्वारा ग्राम विकास के कार्य करती है, जिसमें INO द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा, आदर्श गाँव योजना द्वारा बच्चों के लिए संस्कार केंद्र, युवाओं के लिए यूथ क्लब, महिलाओं को स्वावलंबी बनाए के लिए सिलाई केंद्र, बच्चों को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर केंद्र, पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से वृक्षारोपण, जल संरक्षण कार्यक्रम, SBO, Think Tank, एवं कृषि विकास एवं पशुपालन द्वारा किसानों को उन्नतशील बनाने की दिशा में कार्यरत है। सूर्या ऐसे बीज वितरण कार्यक्रम आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कलेक्टर महोदय जी ने कहा कि आज किसानो को आधुनिक तकनीक से कृषि करने पर जोर देना एवं इसके लिए किसानो को सरकार एवं अन्य संस्थाओ पर निर्भर ना होकर स्वयं जागरूक होना चाहिए तभी कृषि के क्षेत्र में किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सूर्या रोशनी लिमिटेड के एच. आर. महाप्रबंधक मुकुल चतुर्वेदी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यो का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन शिव राजवाड़े ने किया तथा मालनपुर के आसपास चल रहे सूर्या फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी |
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर द्वारा मालनपुर क्षेत्र के आस-पास चल रहे सूर्या फाउंडेशन के विभिन्न प्रकल्पों का भी निरीक्षण किया एवं सूर्या कंप्यूटर केन्द्र में बच्चों से संवाद स्थापित कर उनकी शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा किये । इसके अलावा, क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ पौधारोपण किया गया और पर्यावरण के किये गए कार्य देखे
इसके बाद गाँव टुडीला में मल्टी लेयर संरचनाओं को देखा एवं कृषक कमलेश जाटव ने कलेक्टर महोदय को मल्टी लेयर फार्मिंग का अनुभव साझा किये हैं।
इसके पश्चात् गाँव सिंगवारी में सूर्या सिलाई कौशल केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया,यंहा महिलाओं के द्वारा बनाई जा रहे ड्रेस को देखकर उनकी आर्थिक लाभ के विषयों की जानकारी ली |उन्होंने सूर्या फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक लाभ मिल सके। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने सभी संबंधित लोगों को बधाई दी और कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगी। सूर्या फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से समाज में शिक्षा, कृषि और कौशल विकास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।