दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया शासन की महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय योजना बेटी बढाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विध्यालय खैरौना घाट द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपेंद्र सिंह कमरिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, अनिल चतुर्वेदी, किसुन सिंह यादव, प्रवीण गौर, संजीव सिंह जुझारपुर, अंकित सिंह कमरिया, पवन पाठक, ग्राम की सरपंच आरती बघेल उपस्थित रहीं। समस्त अतिथियों का सरपंच प्रति निधि बललू बघेल द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया,
विधायक अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर व्यक्ति, हर परिवार हर गाँव, एवं हर शहर के लिये नित नित नई नई योजनाएं ला रही है, अंतिम छोर के व्यक्ति को विकसित एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का काम हमारी भाजपा सरकार कर रही है।
बालिकाओं को स्कूल आने जाने की व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिये निःशुल्क साइकिल वितरण की योजना हमारी भाजपा सरकार सी देन है, इसके अलावा उन्होने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर विध्यालय के प्रधान अधयापक भूरे लाल जाटव ने विध्यालय के लिये एक कक्ष की मांग की, जिसे विधायक प्रदीप अग्रवाल ने तत्काल 2 लाख की स्वीकृति दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य भूरे लाल जाटव द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासी मनोज जाटव, उत्तम पटेल, कललू राम जी, चैन सिंह जाटव, प्रियंका जाटव एवं बड़ संख्या में ग्राम वासी एवं स्कूल के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।