थाना इंदरगढ़ पुलिस ने मध्य रात्रि में ग्राम खड़ौआ में दविश देकर 04 जुआरियों को पकड़ा।
कुल 13,370/- रुपये नगदी जप्त की।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में 02 अलग–अलग स्थानों से 04 जुआरियों को *पकड़ा और 13,370 /-रुपये नगदी व 02 तास की गड्डी जप्त की गई, दिनांक 26/27.10.2024 की दरमियानी रात को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग तास पत्तो से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है।
मुखबिर की सूचना से फोर्स के साथ मुखबिर के बताए ग्राम खड़ौआ में अलग–अलग स्थानो के पास पहुंचकर दबिश दी गई तो 04 आरोपीगण को पकड़ा गया। जिसमें ग्राम खड़ौआ में शासकीय स्कूल के पास से दो व्यक्तियों को पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम 01.रामप्रताप पुत्र रमेश कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम खड़ौआ, 02 भगवान सिंह कुशवाह पुत्र भोगीराम कुशवाह उम्र 45 साल निवासी ग्राम खड़ौआ एवं परशुराम कुशवाह के मकान के पीछे ग्राम खड़ौआ से आरोपीगण– 01.राजेन्द्र कुशवाह पुत्र विजय कुशवाह उम्र 28 साल निवासी खड़ौआ,02.राजेश कुशवाह पुत्र हरप्रसाद कुशवाह उम्र 30 साल निवासी खड़ौआ को पकड़ कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं उक्त
आरोपीगण के सामने फड़ से कुल 13,370/- रु. व 02 तास की गड्डी 52 पत्तो की जप्त की गई।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उपेन्द्र दुबे थाना प्रभारी इंदरगढ़, उनि महेश श्रीवास्तव, प्रआर 305 संतोष कुशवाह, आर 336 चन्द्रभान, आर 188 सुनील सिकैरिया, आर 205 राजपाल गुर्जर, सैनिक 139 रामनिवास की सराहनीय भूमिका रही।