दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया शासन की मंशा है कि सभी छात्र नियमित रूप से विद्यालय पढ़ने आएं उनके शिक्षण कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।
उक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 दतिया के प्रभारी प्राचार्य श्री रामेश्वर प्रसाद दीक्षित ने विद्यालय में छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरण के दौरान व्यक्त किये।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र नियमित रूप से समय पर विद्यालय आए प्रतिदिन गृह कार्य करके आए तथा पूरे समय विद्यालय में उपस्थित रहें यदि कोई छात्र समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होता है या समय से पूर्व विद्यालय छोड़कर चला जाता है।
तो उसका नाम काट दिया जाएगा तथा उसे स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।