नरसिंहगढ़-जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) से
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में पदस्थ शिव प्रसाद भिलाला दीपावली पर छुट्टियों में अपने गांव आए थे जहां सारंगपुर में अपने भाई दशरथ सिंह भिलाला पटवारी के यहां दीपावली मनाई, वही बीती साम 7:30 स्कूटी से घर जा रहे थे तभी हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार क्रमांक mp39-zf 4212 ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी टक्कर मारकर कार चालक फरार हो गया किसी रहा गिर ने फोन द्वारा जवान के परिवार को सूचना दी जिससे जवान को गंभीर हालत में सारंगपुर से शाजापुर ले जाते समय
मौत हो गई l
लेकिन परिजनों ने कहा कि एक दिन और रुक जाओ सुबह खाना खाकर चले जाना जवान के निधन पर उनके पैतृक गांव जमुनिया जोहार में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जहां सीआरपीएफ के भोपाल के अधिकारी संतोष सोनी सहीत जिले भर के अधिकारी,कर्मचारी और जवानों ने सैनिक शिव प्रसाद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
तिरंगे से लिपटे हुए जवान के शव से पुत्र और पिताजी लिपटकर फफ़क कर रोए पुलिस जवानों ने ढाढस बांधते हुए कहा आपके बेटा नहीं गया, बल्कि हमारा एक परिवार का सदस्य गया है।
सी.आर.पी.एफ जवान शिवप्रसाद भिलाला का एक दिन बाद होना था प्रमोशन
जवान का पार्थिव शरीर उनका गांव जमुनिया जोहार भोपाल-जबलपुर हाईवे से चार किलोमीटर पड़ता है हाईवे से ही गांव तक 4 किलोमीटर तक गांव वालों द्वारा डीजे पर देश भक्ति गीत की धुन पर गांव तक विशाल चल समारोह निकाला गया l
मुक्तिधाम पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवानों ने मृतक जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान सीआरपीएफ भोपाल अधिकारी संतोष सोनी,जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र सिंह सोंधिया,उपाध्यक्ष पर्वत सिंह यादव, सारंगपुर टी.आई आकांक्षा शर्मा,कुरावर टी.आई, जिला पंचायत सदस्य प्रेम सिंह परिहार,पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रोशन खत्री, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला,गांव के सरपंच रेखा-जगदीश नगर,आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष विष्णु भिलाला, सरपंच नंदकिशोर भिलाला,जगदीश धाकड़,एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं भारी मात्रा में समाज जन और ग्रामीण जन शामिल हुए।
जवान शिव प्रसाद की पत्नी अनीता भिलाला जिला पंचायत वार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य भी है l जवान के तीन लड़के है, बड़ा लड़का 17 साल का है जवान ये पांच भाई है जिसमें जवान चौथे नंबर के थे l पूरे गांव वालों ने मृतक आत्मा को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।