कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 06 नवम्बर/आगर जिले के वीर सपूत 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक श्री बद्रीलाल यादव का पार्थिव शरीर आज विशेष वाहन से उनके पैतृक ग्राम नरवल लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
शहीद के पुत्र पीयूष यादव व राजवीर यादव द्वारा मुखाग्नि दी गई।
शहीद की शहादत को नमन करने आगर नगर में प्रातः समय से ही जनसैलाब उमड़ा, शहीद की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरे सम्मान के साथ की गई।
शहीद की अंतिम यात्रा की शुरुआत उस समय हुई जब सेना का वाहन उनके पार्थिव शरीर को लेकर उज्जैन रोड़ आगर पहुंचा, यहां से हजारों की संख्या में लोगों का कारवां जुड़ा, लगभग 05 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नरवल लाया गया, इस दौरान पूरे मार्ग में लोगों द्वारा स्टॉल लगाकर पुष्पवर्षा की, शहीद बद्रीलाल यादव अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए, देशभक्ति गीतों से पूरा नगर गुंजायमान हुआ, हर कोई शहीद बद्रीलाल यादव को नम आंखों से अंतिम बिदाई दे रहा था।
शहीद का पार्थिव शरीर निज निवास पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धाजलि अर्पित र्की। विधायक श्री मधु गेहलोत, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहीद को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके पश्चात् गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई, हजारों लोगों की उपस्थिति में शहीद को आर्मी से पहुंचे अधिकारियों एवं पुलिस जवानों द्वारा सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया, उनके अंतिम संस्कार के दौरान सभी की आंखे नम रही, हर कोई नम आंखों से शहीद को अंतिम बिदाई दे रहा था।
उल्लेखनीय है कि 4 नवम्बर को राजौरी, जम्मू और कश्मीर में सड़क दुर्घटना में आगर-मालवा जिले के तहसील आगर के ग्राम नरवल निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक श्री बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे। शहीद श्री बद्रीलाल यादव के परिवार में माताजी रूख्माबाई यादव, पत्नि निशा यादव, पुत्र पीयूष यादव व राजवीर यादव है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहीद के निधन पर शोक जताया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नायक श्री बद्रीलाल यादव के निधन पर शोक जताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 05 नवम्बर को अपने शोक संदेश में कहा है कि असमय काल कवलित हुए मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के लाल ’63 राष्ट्रीय राइफल’ में नायक के पद पर पदस्थ श्री बद्री लाल यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश जवान के परिवार के साथ खड़ा है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवारजनों को अपार दुःख सहने की क्षमता दें।
शहीद की अंतिम यात्रा में सर्व श्री जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, करणसिंह यादव, भेरुसिंह चौहान, बाबुलाल यादव, निलेश पटेल, गोविंद सिंह बरखेडी, उदयसिंह यादव,पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, रामलाल मालवीय,किसान संघ डुगंरसिंह सिसोदिया, रामनारायण तेजरा, जितेन्द्र सिंह, बंशीलाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य डॉ. मोहनलाल मकवाना, मुकेश केलकर, सुरेश व्यास, जिला कैलाश कुंभकार, ओम मालवीय, प्रेम यादव, महेश शर्मा, नितीन गर्ग, आदि जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम किरण बरवडे, एएसपी निशा रेड्डी, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, राजौरी से आए लांस नायक श्री धर्मेन्द्र, रविन्द्र मूले एवं हवलदार रणजीतसिंह सहित हजारों के संख्या में जिले के नागरिक शामिल हुए।
शोक सभा का आयोजन
अन्त्येष्ठी स्थल पर शोक सभा का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल ने शोक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़ा गवली पुरा रोड़ का नामकरण शहीद बद्रीलाल यादव के नाम से किया जाएगा।