मक्सी में उज्जैन रोड पर नर्मदा परियोजना के तहत 5 दिन पहले शुरू हुई पाइप लाइन रविवार शाम करीब 5 बजे फूट गई। यह पाइप लाइन किसान कमल गुर्जर के खेत में फूटी।
इसके बाद 3 से 4 किसानों के खेतों में पानी भर गया और खड़ी फसलें मिट्टी समेत बह गईं।किसान कमल गुर्जर ने बताया कि उनके खेत में नर्मदा पाइप लाइन फूटने से 7 बीघा भूमि पर बोई गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। इससे लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
कमल के मुताबिक, उन्होंने इस फसल में कर्ज लेकर पूंजी लगाई थी और यह उनका एकमात्र सहारा था।कमल के मुताबिक- मैंने कर्ज लेकर फसल लगाई थी। यह मेरी एकमात्र उम्मीद थी। मुझे लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
मैं नर्मदा लाइन लगाने वालों को इसका जिम्मेदार मानता हूं, अगर मुझे समय पर मुआवजा नहीं मिलता है तो मैं पाइप लाइन जोड़ने की अनुमति नहीं दूंगा”कंस्ट्रक्शन मैनेजर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान कभी-कभी इस तरह की घटनाएं होती हैं।
हमें जैसे ही सूचना मिली, हमने पाइप लाइन बंद कर दी। किसान को मुआवजा देने के लिए जो भी प्रक्रिया होगी, वह हम करेंगे। यह घटना नर्मदा परियोजना से जुड़ी जटिलताओं और किसानों को हो रहे नुकसान की ओर इशारा करती है।