अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे अधिकारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वत्व मिलने में कोई
अडचन न आए – कलेक्टर राजगढ 02 दिसम्बर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के प्रति कडा रूख अपनाते हुए अधिकारियों से कहा है कि वे आमजन की शिकायत/समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील रहें। सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का पूरी गंभीरता के साथ समय-सीमा में निराकरण करें। सोमवार को आयोजित समय-सीमा
अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों की 100 दिन से अधिक समय से सी.एम. हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित हैं उनको चेतावनी दी जाए। राजस्व विभाग के जिन तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों का सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं है वे पांच-पांच हजार रूपये की राशि रेडक्रास में जमा कराएंगे।
जिला सहकारी बैंक से संबंधित लंबित शिकायत के मामले में कलेक्टर ने बैंक के महाप्रबंधक एवं संबंधित शाखा प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समय पर स्वत्व का भुगतान के प्रति भी अधिकारियों को चिंतित रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा।
कि किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी का कोई भी भुगतान बिना उचित कारण के लंबित न रहे। कलेक्टर ने जिला अंत्वयवसायी सहकारी समिति, आदिवासी वित्त विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों से हितग्राही मूलक योजनाओें में लक्ष्यानुरूप उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लक्ष्यानुरूप उपलब्धि न मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने सोयाबीन उपार्जन की स्थिति की भी समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह सहित संबंधित कार्यालय प्रमुख भी मौजूद रहे।
यह भी जरूर पढ़ें – Indian Army Group C Recruitment 2024 :10th से graduate पास अभ्यर्थियों के लिए Good News AOC भर्ती.Know the official website and the complete process to apply
और अधिक पढ़ें – MP Van Vikas Nigam Recruitment : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भर्ती Know the official website and the complete process to apply.