अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार
आष्टा।जनपद की दुग्ध सहकारी समिति बफापुर (ढ़कनी) में दुग्ध संकलन करने वाले प्रदायकों को बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर शामिल हुए। कार्यक्रम में समिति के 178 सदस्यों को बोनस वितरण किया गया।
इसके साथ ही वर्ष में सबसे अधिक दुग्ध संकलन करने वाले तीन प्रदायक को प्रमाण पत्र एवं राशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कोठरी नगर परिषद अध्यक्ष श्री राधेश्याम दलपति, श्री महेंद्र कुमार पटेल, श्री राकेश सुराना, श्री सोनू गुणवान, श्री कृपाल सिंह पटाडा, एसडीएम श्रीमती स्वामि मिश्रा, श्री राजेश जी विजयवर्गीय, श्री अशोक भदौरिया सहित समिति के सदस्य एवं संचालक गण तथा सभी दुग्ध प्रदायक सदस्य उपस्थित थे।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website