”सरस्वती कृपा” बनी रहे, किन्तु यह जरूरी नहीं कि हर एक पत्रकार पर ”लक्ष्मी कृपा” भी बरसे..! खैर! आज एक ऐसे पत्रकार के बारे में खबर सामने आई जिसने ”कलम” चलाते-चलाते ”भटूरे” का ऐसा ”साइड
बिजनेस” शुरू किया जिसने उक्त ”पत्रकार” को ”धन्ना सेठ” में बदल दिया… यह पत्रकार महोदय हैं नोएडा के विजय मिश्र… दरअसल, पत्रकार मिश्र ने 10 साल जमकर ”कलम घीसी” और इसी बीच उन्होंने अपना भटूरे का व्यापार शुरू किया… वे ”मिस्टर भटूरा ब्रांड” के मालिक हैं तथा आज की तारीख में पत्रकार के
अलग-अलग शहरों में करीब 16 प्रतिष्ठान उक्त नाम से चल रहे हैं और ”इनके हाथ के नीचे” करीब 200 से ज्यादा कर्मचारी हैं… बताते हैं कि इनकी पत्रकारिता की शुरुआत 2009 में ”हिन्दुस्तान लखनऊ” से हुई थी… उक्त पत्रकार के बारे में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मिश्रा जी ने एक मीडियाई वेबसाइट पर लिखा भी है..!