दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
यूसीमास की 23वीं इंटरनेशनल एवं 27वीं नेशनल कंपटीशन का संयुक्त रूप से आयोजन राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया।
इसमें 8 मिनट में 200 सवाल हल करने की इस प्रतियोगिता में 30 देशों के 6000 हजार बच्चों ने भाग लिया। इसमें दतिया के 19 बच्चों ने भाग लिया।
दतिया जिले के 19 बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हजारों बच्चों के बीच में अपने-अपने ग्रुप में टॉप फाइव में स्थान बनाया। पुरस्कार समारोह 15 दिसम्बर 2024 को दिल्ली यूनीवर्सिटी नॉर्थ कैंपस के मल्टीपरपस हॉल में आयोजित किया गया।
इसमें विजेता बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की गई। सार्थक पुत्र श्री श्रीकांत कस्तवार लेवल 5 में चैंपियन की ट्रॉफी, दर्श गुप्ता पुत्र श्री सुदीप गुप्ता लेवल 8 में चैंपियन की ट्रॉफी, अनुभव खरे पुत्र श्री आशीष खरे लेवल 8 में
सेकेंड रनर अप, दिव्यांश पस्तोर पुत्र श्री दिवाकर पस्तोर लेवल 3 में फस्ट रनर अप, अभिनव भारद्वाज पुत्र श्री संजीव शर्मा लेवल 3 में सेकेंड रनर अप, शिवांश श्रीवास्तव पुत्र श्री अभिषेक श्रीवास्तव लेवल 3 में सेंकेड रनर अप, हार्दिक प्रजापति पुत्र श्री राजेश कुमार प्रजापति लेव।
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details
इन्हें भी जाने -– MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words