इंदौर।सोशल मीडिया के दौर में जहां ”व्हाट्सअपिया पत्रकारों” की बाढ़ सी आ गई है, तो इसी मुद्दे पर
वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी ने भी इंदौर में खुलकर अपनी बात रखी… दरअसल, शहर में चल रहे
लिट् चौक फेस्टिवल के दूसरे दिन पत्रकार अवस्थी ने अपनी बात रखी… उन्होंने पत्रकारिता से जुड़े कई सवालों के जवाब बेबाकी से दिए… उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौरान में अब पत्रकारिता में कुछ भी ऑफ रिकॉर्ड नहीं होता… जो कैमरे और मोबाइल में रिकॉर्ड होगा
, वह सबके सामने आएगा ही… अवस्थी बोले – सहजता अब कम हो चुकी, नेता ही अब खुद पत्रकार हो गए… अब बातें छुपाई जाने लगीं, जिसे खोजना भी आसान नहीं रहा… इस दौर ने ईमानदार पत्रकारिता को भी पीछे धकेल दिया है.
.. सोशल मीडिया में खबरों का फिल्टर खत्म हुआ, जिससे फेक न्यूज को बढ़ावा मिला है… वहीं पत्रकार अवस्थी ने इंदौर से जुड़े किस्सों के बारे में बताया कि वे इंदौर में ही पढ़े हैं… इंदौर में लगाव और अपनेपन की मिट्टी की सौंधी महक है
यहां हर जगह मित्रता घुली है… उन्होंने एक किस्सा भी साझा किया कि इंदौर में एक महत्वपूर्ण मैच था और वह मुझे देखना था, लेकिन मम्मी ने मुझे स्कूल भेज दिया… मैंने भी क्लास बंक की और कोठी मार्केट के एक टीवी शोरूम पर खड़े होकर भारतीय टीम की बल्लेबाजी देखी..!