आष्टा – सीहोर शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में सत्र 2024-25 में प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 2 से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड जनशिक्षा केंद्र स्तर प्रथम चरण की प्रतियोगिता 24 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को जन शिक्षा केंद्र शास कन्या उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय आष्टा में आयोजित हुई जिसके केंद्र अध्यक्ष श्री अजब सिंह राजपूत निरीक्षण कर्ता श्री प्रमोद सिंह सहायक संचालक एवं निरीक्षण कर्ता जगदीश प्रसाद मालवीय जनशिक्षक
, ने किया lइस मौके पर श्री डी एस मालवीय,श्री महेंद्र सिंह मालवीय बाबूजी, रमेश मेवाड़ा, संदीप चौहान उपस्थित रहे l प्रतियोगिता स्थल पर विद्यार्थियों को बैठकर भोजन कराया गया।
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)