कबीर मिशन समाचार जावर।आष्टा
जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कजलास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है
क्योंकि आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली ग्राम पंचायत इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है ग्राम पंचायत कजलास के ग्राम बीसूखेड़ी में इन दिनों सीसी रोड का निर्माण चल रहा है जिसमें पूरी
तरह भ्रष्टाचार चल रहा है आपको बता दे कि जो सीसी रोड बन रहा है वह कम से कम 4 से 5 इंच मोटाई का बनना था सीसी रोड, बिना बेस के 3 इंच मोटाई का बनाया जा रहा है ग्राम पंचायत कजलास में सीमेंट कांक्रीट रोड बनाने का काम चल रहा है।
लेकिन सरपंच मनमानी कर मात्र तीन इंच मोटाई के रोड बनवा रहे हैं। इससे निर्माण के कुछ ही दिन बाद रोड उखड़ने लगेगा लेकिन सीसी रोड बनाने के लिए बेस भी तैयार नहीं किया गया। समतल जमीन पर ही तीन इंच मोटाई का सीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है। बेस नहीं बनने से रोड की मजबूती
नहीं बन पा रही है। इससे निर्माण के कुछ ही दिनों बाद सीसी रोड उखड़ने खतरा है। ग्राम बीसुखेडी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय से लेकर गांव के मुख्य रोड तक बनाई जा रही है जो पूरी तरह गुणवताविहीन रोड का निर्माण हो रहा है।
रोड निर्माण में घटिया किस्म की रेत और गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। बेस भी नहीं दिया गया व 3 इंच मटेरियल ही बिछाया जा रहा है। इससे रोड पहली बारिश में ही बह जाएगा। कम से कम 4 इंच का बनना था रोड बना दिया 2,5 इंच 3 इंच के बीचप्राप्त
जानकारी के अनुसार सीसी रोड बनाने के लिए पहले 4 इंच बेस तैयार किया जाना था। इसके ऊपर 4 इंच मोटाई का सीमेंट कांक्रीट रोड बनना था। ताकि रोड गुणवत्तापूर्ण बने और लंबे समय तक लोगों को सुविधा मिल सके लेकिन बिना बेस के ही तीन इंच मोटाई का स्लैब बना हुआ है। इससे निर्माण के कुछ दिनों बाद ही रोड उखड़ने का खतरा बढ़ रहा ।
जब इस बारे में सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि में अभी बहार हु में आके देखूंगा जिसके बाद 2 दिन बाद फिर सरपंच से फोन पर बात की गई तो उन्होंने फिर वहीं बात दोहराई और बात करने में आनाकानी करने लगे।जिला पंचायत सीईओ नितिन कुमार ताले ने कहा जनपद पंचायत सीईओ को जांच के दिए निर्देश:जब पत्रकार ने जिला
पंचायत सीईओ श्री नितिन कुमार ताले से फोन पर इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने आश्वाशन दिया कि हम जांच करवाएंगे जिसके बाद उनसे दो दिन बाद मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेने जनपद पंचायत आष्टा सीईओ को बोल दिया है कि इंजिनियर को भेजकर निरीक्षण कर जांच की जाए ,मगर सवाल उठता है कि जिला
पंचायत सीईओ साहब के निर्देश के बाद भी अभी तक जनपद पंचायत सीईओ साहब अमित कुमार व्यास ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया इसका मतलब यह भी हे कि कुछ तो गड़बड़ है।इंजीनियर श्री मति दीक्षा जी ने कहा मुझे मामला संज्ञान में नहीं आया ।जब इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत
कजलास की इंजीनियर मैडम श्री मति दीक्षा जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे अभी इस विषय को लेकर कोई जानकारी नहीं है और मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है।जनपद पंचायत
अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान ने कहा हम भ्रष्टाचार के खिलाफ मामले को लेकर जांच कराएंगे । क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर कहा कि अगर अष्ट विधानसभा में कोई भी भ्रष्टाचार करेगा तो छोड़ेंगे नहीं चाहे
वह कोई भी हो ओर रही बात कजलास का मामला मेरे पास अभी आपके द्वारा संज्ञान में आया है मेरे द्वारा अधिकारियों निर्देश दिए जाएंगे ओर निष्पक्षता से जांच की जाएगी और भ्रष्टाचार पाए जाने पर भ्रष्टाचारियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)