दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट । दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग के थाना थरेट प्रभारी अनफासुल हसन ने एक अनोखी मिसाइल कायम की है, उन्होंने प्रसिद्ध मां रतनगढ़ माता मंदिर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के लिए थाना परिसर थरेट में भंडारा प्रसादी की व्यवस्था की एवं माता के ध्वज को पुजन प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया, थाना
प्रभारी अनफासुल हसन का कहना है कि नर सेवा ही, नारायण सेवा है। हम सभी लोगो को असहाय एवं पीड़ित व्यक्तियों की हमेशा यथा संभव मदद करना चाहिए, थरेट थाना परिसर में आज मा रतनगढ़ माता मंदिर जाने पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को भोजन व्यवस्था का लाभ लिया,एवं आम जन द्वारा थाना प्रभारी के इस कार्य की प्रशंसा भी की गई।
थाना प्रभारी अनफशुल हसन ने कहा कि ऐसे आयोजन से हमें धार्मिक और सामाजिक समरसता व एकता बढ़ाने, सेवा और समर्पण की भावना बढ़ाने में मदद करते है। इस भंडारे मैं रतनगढ़ माता मंदिर जाने वाले सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भोजन कर, थाना परिसर में थोड़ा विश्राम भी किया, माता रानी सभी की मनोकामना पूर्ण करें।
यह भी पढ़ें – IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर,सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका Apply online today(with best tips)