शाजापुर के ग्राम बरवाल जोड़ के समीप सोमवार शाम करीब 6 से 7 बजे तीन बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में
बाइक सवार कुल 5 लोग घायल हो गए। इसमें से चार का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। वहीं एक अन्य घायल को उसके परिजन निजी अस्पताल में
उपचार के लिए ले गए।जिला अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ एसआई बाबूलाल डाबी ने बताया एक बाइक पर सवार होकर जीवन, सुनीता और गीताबाई तीनों निवासी ग्राम खोरियाएमा जा रहे थे।
इसी दौरान बरवाल जोड़ पर दूसरी बाइक सवार संजू और एक अन्य बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति भी यहां पहुंच गया।
यहां पर तीनों बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई।इस हादसे में जीवन, सुनीता, गीताबाई, संजू और एक अन्य घायल हो गया। अन्य घायल को उसके परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। जबकि शेष चारों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं।