दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट महोदय दतिया संदीप कुमार माकिन ने आदेश जारी कर प्रयागराज में कुंभ मेला 14 जनवरी 2025 से प्रारंभ होना है तथा कुंभ मेला में पहुंचने वाले श्रद्वालुओं की व्यवस्थाओं के संबध में जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रभारी
अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी नीरज शर्मा मोवाइल नम्बर 9826248644 एवं पुलिस विभाग की ओर से
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे मो. 9407541300 को
नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है दतिया जिले के समस्त अनुभागों में कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्वालुओं की व्यवस्थाओं चेकपोस्टों, बॉर्डर नाकों, ठहरने के स्थानों,
बस स्टेण्डों व अन्य व्यवस्थाओं के संबध में समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराने तथा एक जिले से दूसरे जिले तक पहुंचने की व्यवस्था हेतु अनुभाग स्तर पर संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।