दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
बृज भूषण खरे को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
शिक्षक राकेश शिवहरे को बहाल करवाने और वेतन निकलवाने के एवज में मांगी थी 30 हजार की रिश्वत। बाबू और शिक्षक में 25 हज़ार में तय हुआ था सौदा।
शुक्रवार को पैसे लेते ही पकड़ा गया घूसखोर बाबू। न्यू कलेक्ट्रेट में कार्यवाही से मचा हड़कंप।दतिया निर्वाचन कार्यालय में बंद कमरे में चल रही EOW की कार्यवाही।
यह भी पड़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip