जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में 13 जनवरी होंगे आयोजित।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभागभोपाल के जारी निर्देशानुसार एवं कलेक्टर महोदय संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजना एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में शत प्रतिशत
सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के उददेश्य से राज्य में 11 दिसम्बर से 25 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के आयोजन के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में जिले की दतिया सेवढ़ा एवं भाण्डेर जनपद पंचायतों में 13 जनवरी 2025 को
द्वितीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें दतिया जनपद की ग्राम पचायतों में जेतपुर, मुड़रा, सेमई, राजपुर, गरैरा, सिनावल, गंधारी, ललऊआ, कामद, कुरथरा, भदूमरा, सतारी, सलैयापमार, दुरसड़ा, राधापुर, सडवारा, भागोर,
रिछरा, लमकना, उपरांय, तथा सेवढा जनपद की ग्राम पंचायतों में टोडापहाड़ में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत भाण्डेर की ग्राम पंचायतों में अस्टोट, बीसलपुरा, सोहन, स्यौरा,रिछौरा, भर्रोली, बिल्हेटी, महादुआ, खिरिया फैज्जुला शामिल हुए।