आष्टा । पूज्य गुरुदेव आचार्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब के 50 वे स्वर्ण दीक्षा वर्ष को महत्तम महोत्सव-मेरा महोत्सव के रूप मे पूरे देश मे श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा मनाया जा रहा है ।
महत्तम महोसव के अंतर्गत 10 दिवसीय जीवदया महोत्सव मनाया गया। मकर सक्रांति पर आष्टा में इसका समापन माँ पार्वती धाम गौशाला में गौवंश को गुण, हरा चारा आदि खिला कर सम्पन्न हुआ । साधुमार्गी संघ परिवार के सदस्यसुशील संचेती,रिलेश बोथरा पंकज
डूंगरवाल सुनील संचेती, सुबाहु संचेती, हेमन्त सुराना, विपिन सिंघवी, श्री मति भावना सुराना, श्री मति किरण डूंगरवाल, श्री मति चित्रा बोथरा, श्री मति मोनिका संचेती,कु. क्रषा बोथरा एवं क्रषिका बोथरा आदि ने माँ पार्वती धाम गौशाला आष्टा में गायों को गुड़ और हरा चारा, सब्जियां खिलाई ।
गुरु कृपा और सभी के पुरुषार्थ और अर्थ सहयोग से 10 दिवसीय जीवदया सप्ताह का भव्य आयोजन संपन्न होने पर सभी लाभार्थी परिवारो का सहयोग और समर्पण के प्रतिसाधुमार्गी परिवार आष्टा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip