सीहोर । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान जिले में प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है
तथा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत अभी तक नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 535 जनकल्याण शिविर लगाए गए हैं। जिले में अभी तक कुल 1,02,241 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें 90,378 आवेदन पत्रों पर कार्रवाई कर निराकृत कर लिया गया है।
विकासखंडवार जनकल्याण अभियान की प्रगतिकलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि सीहोर विकासखंड में कुल 143 जनकल्याण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें कुल 21,148 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार आष्टा विकासखंड में कुल 86 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें कुल 18,536 आवेदन निराकृत किए जा चुके हैं।
भैरूंदा विकासखंड में कुल 72 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 8843 आवेदन निराकृत किए जा चुके हैं। इछावर विकासखंड में कुल 48 शिविर आयोजित कर कुल 9781 आवेदन निराकृत किए गए हैं। बुधनी विकासखंड में कुल 58 शिविर आयोजित कर 11,464 आवेदनों का निराकरण किया गया है।नगरीय निकायवार जनकल्याण अभियान की प्रगतिकलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि
सीहोर में अभी तक कुल 26 जनकल्याण शिविर आयोजित किए गए है, जिनमें 6339 आवेदनों का निराकरण किया गया है। इसी प्रकार आष्टा में कुल 13 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 1542 आवेदन निराकृत किए गए हैं। भैरूंदा में अभी तक 15 शिविर आयोजित कर 1816 आवेदन निराकृत किए गए हैं। रेहटी में अभी 09 शिविर आयोजित कर कुल 387
आवेदन निराकृत किए गए हैं। शाहगंज में अभी तक 15 शिविर आयोजित कर कुल 1279 आवेदन निराकृत किए गए हैं। बुधनी में 11 शिविर आयोजित कर कुल 6771 आवेदन निराकृत किए गए हैं। इछावर में 15 शिविर आयोजित कर कुल 1654 आवेदन निराकृत किए गए हैं। जावर में 12 शिविर आयोजित कर कुल 415 आवेदन निराकृत किए गए हैं तथा कोठरी में 12 शिविर आयोजित कर कुल 403 आवेदन निराकृत किए गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip